प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशस मीडिया )
Nashik New Year Celebration: नासिक वर्ष 2025 की विदाई और 2026 के भव्य स्वागत के लिए नासिक पूरी तरह तैयार है। उत्सव के उत्साह को दोगुना करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने शराब की बिक्री और बार के संचालन के समय में विशेष रियायत दी है।
नासिक के होटल, रिसॉर्ट और क्लबों में जश्न को तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जबकि पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।
प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर की रात के लिए समय सीमा इस प्रकार बढ़ाई गई हैः विदेशी शराब की दुकानें (FL-2): आमतौर पर रात 10:30 बजे बंद होने वाली दुकानें अब रात 1 बजे तक खुली रह सकेंगी।
परमिट रूम और क्लब (FL-3/FL-4): बियर बार और होटलों में शराब परोसने की अनुमति सुबह 5 बजे तक दी गई है। देशी शराब की दुकानेंः इन्हें भी रात 1 बजे तक व्यवसाय करने की छूट मिली है।
यह भी पढ़ें:- नासिक से 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, पहचान छिपाकर रह रहे थे विदेशी नागरिक
इस बार नववर्ष के स्वागत में नासिक मनपा चुनाव का रोमांच भी शामिल है। चुनाव की तैयारी कर रहे कई इच्छुक उम्मीदवार अपने समर्थकों के लिए विशेष दावतों का आयोजन कर रहे हैं। इसके साथ ही, होटल और रिसॉर्ट्स ने पर्यटकों को लुभाने के लिए लाइव बैंड, डीजे और विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की है।