
नासिक मनपा चुनाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका के आगामी आम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। शुक्रवार को तीसरे दिन तक कुल 122 सीटों के लिए 590 इच्छुक उम्मीदवारों ने 1,148 नामांकन पत्र खरीदे हैं। चुनाव कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा और दिलचस्प होने वाला है।
शहर के विभिन्न प्रभागों में उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सिन्नर फाटा और नासिक रोड क्षेत्र के छह प्रभागों के लिए अब तक 1,070 आवेदन बिक चुके हैं। पश्चिम विभाग में 12 सीटों के लिए 375 आवेदन वितरित किए गए हैं।
प्रभाग क्रमांक 17, 18, 19, 20 और 21 में आवेदन खरीदने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है। हालांकि, इंदिरानगर और पंचवटी क्षेत्रों में गठबंधन की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आवेदकों की संख्या अपेक्षाकृत कम देखी गई है।
तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक केवल कुछ ही उम्मीदवारों ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें शिवसेना (उबाठा) के सुधाकर जाधव (प्रभाग क्रमांक 21) और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। ज्योतिषाचार्य सतीश शुक्ल के अनुसार, कई उम्मीदवार शनिवार, 27 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक के ‘शुभ मुहूर्त’ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 29 दिसंबर को भी नामांकन के लिए विशेष मुहूर्त बताया गया है।
ये भी पढ़े: डाबो क्लब के बाहर युवक की हत्या, शराब के नशे में लोहे की रॉड से हमला, 7 आरोपी गिरफ्तार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 और 30 दिसंबर (दोपहर 2 बजे तक) निर्धारित की गई है। चुनाव विभाग ने स्पष्ट किया है कि शनिवार, 27 दिसंबर को सरकारी अवकाश होने के बावजूद नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन स्वीकार करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अंतिम दो दिनों में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पंचवटी, नासिक रोड और अन्य विभागीय कार्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।






