
Sujata Dere Joins BJP:नासिक मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Political News: नासिक मनपा चुनाव के मुहाने पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसकी पूर्व पार्षद सुजाता डेरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक रविंद्र चव्हाण और मंत्री गिरीश महाजन की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सुजाता डेरे ने नासिक नगर निगम चुनाव के लिए मनसे की ओर से अपनी उम्मीदवारी दर्ज की थी। पार्टी की ओर से उन्हें अधिकृत ‘एबी फॉर्म’ भी प्रदान किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अचानक अपना आधिकारिक नामांकन वापस लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। उनके इस कदम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के साथ ही अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है।
सूत्रों के अनुसार, सुजाता डेरे को प्रभाग क्रमांक 7 से मनसे का उम्मीदवार बनाया गया था। चर्चा है कि महाविकास अघाड़ी के आपसी समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन वापस लेने का उन पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह काफी नाराज थीं। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश करने का निर्णय लिया।
एक ओर भाजपा अन्य दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के भीतर भी असंतोष देखने को मिल रहा है। नासिक में कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने से आक्रोश है। नाराज कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष सुनील केदार का घेराव किया और प्रतीकात्मक रूप से उन्हें ‘गाजर’ भेंट कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़े: Bhiwandi Municipal Election: कांग्रेस ने 60 उम्मीदवार उतारे, सपा विधायक रईस शेख सक्रिय
ऐसे समय में, जब लगभग सभी राजनीतिक दलों में नामांकन वापसी, बगावत और दल-बदल का दौर जारी है, सुजाता डेरे का भाजपा में शामिल होना आगामी नासिक नगर निगम चुनावों के समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।






