
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Mahayuti vs MVA In BMC Elections: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) दिनेश वाघमारे ने आज BMC समेत राजय के 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी किया। BMC चुनाव के लिए पहले महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है।
सत्तारूढ़ महायुति BJP, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार) एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है। वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के भीतर MNS को लेकर मतभेद उभर आए हैं। शिवसेना (UBT) जहां राज ठाकरे की MNS के साथ गठबंधन चाहती है, वहीं कांग्रेस को इससे उत्तर भारतीय वोटों के खिसकने का डर सता रहा है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। दाखिल किए गए नामांकनों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी। इसके बाद, चुनाव चिन्ह का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 3 जनवरी को घोषित की जाएगी।
मुंबई के अलावा, SEC ने महाराष्ट्र के 28 अन्य नगर निगमों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इनमें पुणे, नागपुर, ठाणे और नासिक जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। पिछली बार BMC चुनाव फरवरी 2017 में 227 सीटों के लिए हुए थे।
आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक गठबंधनों की तस्वीर भी स्पष्ट हो रही है। महायुति के दल BJP, शिवसेना और NCP एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ संभावित गठबंधन को लेकर उलझन में है। जहां शिवसेना (यूबीटी) मनसे के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है, वहीं कांग्रेस उत्तर भारतीय वोटों के संभावित नुकसान के डर से आशंकित है।
बता दें कि कुछ महीनों पहले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मराठी के मुद्दे को के लेकर एक साथ आए थे। तब से दोनों के बीच बीएमसी समेत अन्य चुनावों में गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई थी। लेकिन अब तक दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:- BMC चुनाव से पहले उद्धव को बड़ा झटका, पूर्व विधायक की बहू तेजस्वी घोसालकर ने ज्वाइन की भाजपा
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए महाविकास अघाड़ी में मनसे को शामिल करने के लिए शरद पवार भी तैयार है, लेकिन कांग्रेस इससे दूर रहना चाहती है।
बता दें कि पिछले 2017 के BMC चुनावों में कुल 227 सीटें थीं। उस समय अविभाजित शिवसेना ने 84 सीटें जीती थीं, जबकि BJP ने 82 सीटें हासिल की थीं। दोनों पार्टियां उस समय गठबंधन में थीं। कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं। वहीं यूनाइटेड NCP को 13 सीटें मिली थीं। राज ठाकरे की MNS ने 7 सीटें जीती थीं।






