
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Organ Transplant Maharashtra: नासिक नॉर्थ महाराष्ट्र में पहली बार, नासिक के अशोका मेडिकवर हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए एक इंसानी लीवर को हवाई जहाज से सफलतापूर्वक ट्रांसपोर्ट किया गया। यह ऐतिहासिक काम समय पर प्लानिंग और सही तालमेल की वजह से मुमकिन हुआ।
लिवर को सांगली और कोल्हापुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर और कोल्हापुर से नासिक तक कार्गो एयर एम्बुलेंस के जरिए सिर्फ दो घंटे में सुरक्षित और तेजी से ट्रांसपोर्ट किया गया। इस पूरे प्रोसेस ने एक गंभीर रूप से बीमार मरीज की जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण जगाई है।
डॉडाई, जिला चुले के एक 51 साल के पुरुष मरीज, जो लिवर सिरोसिस और लीवर कैसर से पीड़ित थे, और जिनका अशोका मेडिकवर हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप पाटिल की देखरेख में इलाज चल रहा था, उनकी लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल रही।
यह भी पढ़ें:-कुंभ से पहले त्र्यंबकेश्वर में तैयारियां तेज, 3 जनवरी से त्र्यंबकेश्वर में स्वच्छता अभियान शुरू
समय पर हुई इस सर्जरी ने मरीज को नई जिंदगी दी और उन्हें सिर्फ सात दिनों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह ऐतिहासिक लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी डॉ. शरणकुमार नारुते और उनकी एक्सपर्ट्स की टीम ने सांगली के एक ब्रेन डेड मरीज पर सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की, जिससे बाद का ट्रांसप्लांट प्रोसेस समय पर हो सका।






