20 लाख के बदले चुकाए 71 लाख, फिर भी जमीन हड़पने की कोशिश, विरोध करने पर किसान को रॉड से पीटा
Malegaon News: नाशिक जिले के मालेगांव तहसील अंतर्गत कोठरे शिवार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां साहूकार के गुंडों ने एक किसान को लोहा-रॉड और टामी से बुरी तरह पीटा। किसान का आरोप है कि उसने 20 लाख के कर्ज पर अब तक 71 लाख चुका दिए हैं, फिर भी साहूकार उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है।
किसान बापू भिका पवार ने करीब 10 वर्ष पहले एक साहूकार से 20 लाख का कर्ज लिया था। इसके एवज में किसान ने अपनी जमीन गिरवी रखी थी। बापू पवार का दावा है कि उन्होंने इस कर्ज के बदले साहूकार को 71 लाख चुका दिए। इसके बावजूद साहूकार ने उनकी जमीन हड़पने के लिए शनिवार को गुंडे भेजे।
जमीन पर कब्जा करने आए गुंडों ने किसान बापू पवार, उनके बेटे मनोज पवार और पत्नी निर्मला पवार पर लोहे की टामी, रॉड और फावड़े से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बापू पवार को मालेगांव सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर वडनेर खाकुर्डी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है।
यह भी पढ़ें- मुंबई से अगवा, पुणे में बरामद! सस्पेंडेड IAS पूजा खेडकर के घर मिला ट्रक ड्राइवर, मां पर भी गिरी गाज
घायल किसान के बेटे मनोज पवार ने कहा, “मेरे पिता ने अपनी जान जोखिम में डालकर साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए 71 लाख दिए। इसके बावजूद वह हमारी जमीन हड़पना चाहता है। पुलिस को भी इस सबकी जानकारी है, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल साहूकार ने 8 से 10 गुंडे भेजे, जिन्होंने हमें बेरहमी से पीटा। उस समय हम खेत में प्याज की रोपाई कर रहे थे।”
परिजनों ने आरोप लगाया कि साहूकार की मंशा जमीन हड़पने की है और पुलिस का रवैया अब तक उदासीन रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का वातावरण पसर गया है।