मुंबई अपहरण कांड (pic credit; social media)
IAS Pooja Khedkar Family New Case: मुंबई से पुणे तक फैले इस अपहरण ड्रामे ने पूरे महाराष्ट्र में हलचल मचा दी है। सस्पेंडेड IAS पूजा खेडकर पहले से ही फर्जीवाड़े और विवादों में घिरी हुई हैं, लेकिन अब उनका परिवार भी नए बवाल में फंस गया है। इस बार चर्चा में हैं उनकी मां मनोरमा खेडकर।
नवी मुंबई के ऐरोली सिग्नल पर बीते दिनों एक मिक्सर ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई। मामूली हादसे के बाद मामला अचानक सनसनीखेज मोड़ लेता है। आरोप है कि हादसे में शामिल कार सवारों ने ट्रक चालक प्रल्हाद कुमार को जबरन कार में बैठा लिया और अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस की जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। जिस कार से अपहरण हुआ था, वह सीधी पूजा खेडकर के पुणे स्थित चतुश्रृंगी इलाके के घर तक पहुंची। पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो लापता चालक वहीं से बरामद किया गया। यानि मुंबई से अगवा किया गया व्यक्ति पुणे में पूजा खेडकर के घर से मिला।
वादग्रस्त आणि निलंबित प्रशिक्षणार्थी आयएएस अधिकारी पूजा खेडकर हिच्या आईचा आणखी एक प्रताप पुढे आला असून पोलिसांनी गुन्हा दाखल केला आहे. दिनांक 13 सप्टेंबर 2025 रोजी सायंकाळी सात वाजताच्या सुमारास मुलुंड ते ऐरोली रोडवरील ऐरोली हद्दीतील सिग्नलवर प्रल्हाद कुमार वय 22 राहणार तुर्भे… pic.twitter.com/61ZzrvHAl0
— Vijay Kumbhar (@VijayKumbhar62) September 14, 2025
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को खेडकर परिवार के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बताया गया कि पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर ने न केवल दरवाजा खोलने से मना किया बल्कि पुलिस से अभद्रता भी की। पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के कारण उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
हादसे और अपहरण के बाद अब मामला सिर्फ ट्रक ड्राइवर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि खेडकर परिवार पर एक और गंभीर दाग जुड़ गया है। पूजा खेडकर पहले से ही फर्जी डिग्री और नौकरी हासिल करने के मामले में जांच का सामना कर रही हैं। अब उनकी मां का नाम अपहरण और पुलिस से बदसलूकी के केस में सामने आना परिवार की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।
पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की जांच तेज कर दी है। सवाल ये है कि आखिर हादसे के बाद अपहरण क्यों किया गया और अपहृत व्यक्ति पूजा खेडकर के घर पर कैसे पहुंचा? इस पूरे घटनाक्रम ने IAS खेडकर परिवार को एक बार फिर विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
5 प्वाइंट में पूरी कहानी