चक्काजाम आंदोलन (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले के नवसारी-राहटगांव रिंग रोड स्थित विभिन्न कॉलोनियों के नागरिकों ने रविवार की सुबह 9 बजे से रिंग रोड के दोनों किनारों पर कचरा फेंके जाने के विरोध में चक्का जाम करते हुए भजन आंदोलन किया। नागरिकों की मांग थी कि परिसर में कई वर्षों से कचरा फेंके जाने से गंदी बदबू उठने से परिसर के नागरिकों के स्वास्थ को खतरा बना हुआ है। वही नागरिकों ने समस्या हल न किए जाने पर आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है।
राहटगांव अमरावती-नागपुर रिंग रोड स्थित गजानन, माऊली कॉलोनी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट, होल्डन मैरिज हॉल परिसर, महात्मा फुले बैंक कॉलोनी आदि क्षेत्र के नागरिकों ने रिंग रोड के दोनों किनारों पर कचरा फेंके जाने के विरोध में रविवार की सुबह बारिश के दौरान भी रिंग रोड के बीच बैठकर चक्का जाम आंदोलन किया।
वहीं कुछ नागरिकों ने हाथों में मंजरी, ताल,मृदंग लेकर भजन आंदोलन किया। चक्काजाम करने से घंटों तक दोनों ओर से लंबा ट्राफिक जाम हो गया। इस बीच गाडगे नगर पुलिस को सुचना मिलने से पुलिस का बडा दल आंदोलन स्थल पर पहुंचकर तैनात हो गया। आंदोलन में महिलाएं व बच्चों का भी समावेश रहा। नागरिकों की मांग थी कि परिसर में बड़ी संख्या में कचरा ठेकेदार व्दारा कचरा लाकर फेंका जाता है और जल्द इसे उठाया नहीं जाता है।
पिछले दो वर्षों से नागरिक इस समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे हैं। किंतु प्रशासन किसी तरह का हल नहीं निकाल पा रहा है। अगर जल्द समस्या का हल न हुआ तो नागरिकों ने मनपा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। आंदोलन के दौरान मनपा प्रशासन के विरोध में व पुरस्कार वापस दो के नारे नागरिकों ने लगाए। वही आंदोलन दौरान कई जनप्रतिनिधियों के यहां पहुंचने पर भी नागरिकों ने उनकी नहीं सुनी।
यह भी पढ़ें – औरंगजेब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, 3 अरेस्ट, शिवसेना ने लिया एक्शन, उठाया गंगाजल-गोमुत्र फिर…
इस समय आंदोलन की जानकारी होते ही विधायक सुलभा खोडके आंदोलनस्थल पहुंची जहां उन्होंने आंदोलनकर्ताओं की समस्या को सुन मनपा के संबंधित अधिकारी को बुलाकर उन्हें तुरंत कचरा हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद मनपा के स्वच्छता अधिकारी अजय जाधव ने तुरंत पत्र निकालकर जल्द से जल्द अन्य स्थान पर कचरा ले जाने की बात मंजूर की।