महाराष्ट्र में 'बादल-फाड़' तबाही!
Maharashtra News: मराठवाड़ा सहित महाराष्ट्र के विभिन्न विभागों में हुई अनियमित बारिश के कारण खेती का भारी नुकसान हुआ है और किसान आर्थिक संकट में फंसे हैं। इसी पृष्ठभूमि में छावा क्रांतिवीर सेना के संस्थापक अध्यक्ष करण गायकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन सौंपकर तत्काल ओला सूखा घोषित करने और किसानों को मदद देने की मांग की है। गायकर ने कहा कि कपास, सोयाबीन, ज्वार, मक्का, मूंगफली आदि फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और कई खेत बह गए हैं।
विशेषकर मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर बन गई है। मात्रेवाड़ी (भूम) के किसान लक्ष्मण पवार ने अपनी खेती बह जाने के कारण आत्महत्या की, यह घटना स्थिति की भयावहता दर्शाने वाली है, ऐसा उन्होंने कहा। मुख्यमंत्री ने हाल ही में किए गए दौरे में नियमों के परे जाकर किसानों की मदद करेंगे ऐसा आश्वासन दिया था। इस घोषणा को प्रत्यक्ष अमल में लाकर किसानों को राहत देनी चाहिए, ऐसी अपेक्षा गायकर ने व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- GST में होगी और ज्यादा कटौती! PM मोदी ने दिए बड़े संकेत, बोले- हम यहीं नहीं रुकेंगे