सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश के कई हिस्से बारिश और बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी सूबों तक ‘आसमानी आफत’ का असर दिखाई दे रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी रविवार 7 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, रायलसीमा और केरल को बारिश से राहत रहेगी। लेकिन चार राज्य ऐसे हैं जहां तबाही दस्तक देने वाली है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 7 सितंबर को गुजरात और और राजस्थान में मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपाने वाली है। इन राज्यों में पिछले कई दिनों से भयंकर बारिश देखने को मिल रही है। आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान के चलते इन दोनों ही राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान और गुजरात के अलावा दो और राज्य हैं जहां कल अत्यंत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। IMD के मुताबिक कल मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। जिसके चलते इन दोनों राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में धूप और बादलों की आवाजाही होती रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार में कई स्थानों पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कल के लिए किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जम्मू-कश्मीर में तो कहीं-कही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Nagpur Monsoon: तड़के सुबह बारिश, दिनभर थमे रहे बादल, 8.8 मिमी हुई वर्षा, जानें आज का तापमान
इन सभी राज्यों के अलावा मौसम विभाग ने कल कई और राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में- हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्य शामिल हैं।