File Photo
मालेगांव: शहर के कलेक्टर पट्टा क्षेत्र के इंद्रकूट नगर (Indrakoot Nagar) और पुराने हाईवे पर देवीचा माला इलाके के अक्सा ट्रेडर्स (Aksa Traders) नामक दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस (Police) ने छापा मारकर लगभग 81,000 रुपए का गुटखा जब्त (Gutkha Seized) किया। पुलिस ने अवैध गुटखा बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
छावनी पुलिस ने कलेक्टर पट्टा क्षेत्र की मल्हार कॉलोनी में निखिल कोठावडे (22) के घर पर छापा मारकर करीब 67 हजार, 556 रुपए का गुटखा जब्त किया। इस मामले में छावनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पवारवाड़ी पुलिस ने देवीचा माला इलाके के मोहम्मद एजाज यूसुफ (28) के अक्सा ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा और करीब 13,800 रुपए का गुटखा जब्त किया। इस संबंध में पवारवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों कार्रवाई में करीब 81 हजार 356 रुपए कीमत का गुटखा जब्त किया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी मालेगांव पुलिस ने छापेमारी कर कई गुटखा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की है, लेकिन पुलिस के कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही वही लोग फिर से गुटखा ब्रिक्री करने लगते हैं।