सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Public Review: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक शशांक खेतान की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की है और इसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।
दरअसल, कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी और कॉमेडी की तारीफ की है। एक दर्शक ने बताया कि फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग थी और इसका क्लाइमैक्स काफी शानदार था। उन्होंने रोहित सराफ की एक्टिंग की जमकर सराहना की और वरुण धवन की कॉमेडी टाइमिंग को कमाल बताया। दर्शक ने इसे 5 में से 4 स्टार दिए और कहा कि फिल्म क्राइम और ड्रामा से अलग, हल्की-फुल्की कॉमेडी के लिए बेहतरीन है।
वहीं, कुछ दर्शकों को फिल्म के गाने बहुत पसंद आए। एक अन्य दर्शक ने कहा कि फिल्म में इमोशनल बैलेंस काफी अच्छा है और गाने मनोरंजन का अलग ही तड़का देते हैं। उन्होंने रोहित सराफ और वरुण धवन की एक्टिंग को अच्छा बताया और पनवाड़ी और बिजुरिया गानों को ट्रेंडिंग बताया। इस दर्शक ने फिल्म को 4.5 स्टार दिए।
RATING~ ⭐⭐⭐⭐✨[4.5/5]#SunnySanskariKiTulsiKumari is a feel Good Family Entertainer with Blends of Great Story,emotional Quotient at its PEAK, Excellent Screenplay with lots of Humour in it.#VarunDhawan has gone mile ahead likes a BOSS & so as #JanhviKapoor,#Sanya & #Rohit🔥 pic.twitter.com/SnMzFb41dM — Manoz Kumar (@ManozTalks) October 2, 2025
#SunnySanskariKiTulsiKumariReview: THE “MASTI SE BHARPOOR” FAMILY-ENTERTAINER!!! 😂❤️ RATING: 3.5*/5 ⭐⭐⭐💫#SunnySanskariKiTulsiKumari is Directed By #ShashankKhaitan which will make you go ROFL for it from time to time. After the successful “Dulhania” franchise, it’s… pic.twitter.com/hwyJ8qkWrn — Suryakant Dholakhandi (@maadalaadlahere) October 2, 2025
इसके अलावा दूसरे ने कहा कि फिल्म में मस्ती भरपूर है और फैमिली के लिए बेस्ट मूवी है। वहीं एक महिला दर्शक ने भी फिल्म और उसके गानों की तारीफ की और इसे 4 स्टार दिए। उन्होंने कहा कि यह एक हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे परिवार के साथ देखना अच्छा विकल्प है।
हालांकि, सभी दर्शक फिल्म से खुश नहीं रहे। एक दर्शक ने इसे बेहद निराशाजनक बताया और कहा कि फिल्म देखने में उनका समय बर्बाद हुआ। उन्होंने किसी भी कलाकार की एक्टिंग पसंद नहीं आने की बात कही और फिल्म के गानों और म्यूजिक को भी कहानी से मेल नहीं खाता बताया। इस दर्शक ने फिल्म को कोई स्टार नहीं दिए और नेपोटिज्म और मॉर्डन लव स्टोरी पर फिल्म की आलोचना की।
ये भी पढ़ें- दशहरे पर एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, थिएटर और ओटीटी पर देखें ये नई फिल्में और वेब सीरीज
ऐसे में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कुछ ने इसकी कॉमेडी और गानों का लुत्फ उठाया, वहीं कुछ दर्शक फिल्म से निराश भी रहे। कुल मिलाकर यह फिल्म उन लोगों के लिए ठीक है जो हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी और ट्रेंडिंग गानों का मजा लेना चाहते हैं।