पटाखा गाेदाम में लगी आग
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। इसके बाद गोदाम में चीख-पुकार मच गई। हादसे में चार लोग झुलस गए। नासिक रोड पर स्थित एक गोदाम में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई। अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
नासिक रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि गोदाम और ट्रक जिसमें आतिशबाजी का सामान लाया गया था, जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चार लोग, गोदाम के दो कर्मचारी, ट्रक चालक और सफाईकर्मी झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरी ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:– मालेगांव मध्य विधानसभा सीट: कांग्रेस और AIMIM में होगी मुस्लिमों का रहनुमा बनने की जंग
मिली जानकारी के अनुसार नासिक जिले के शिंदेगांव में मंगलवार दोपहर फटाकों के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। चंद्रकांत शिवलाल विसपुते और गौरव चंद्रकांत विसपुते का शिंदेगांव में श्री स्वामी समर्थ फटाके नाम का गोदाम है। आगे आने वाले त्योहारों के मद्देनजर विसपुते ने लाखों रुपए के फटाके गोदाम में भरे हुए थे।
आज दोपहर 12 बजे के आसपास किसी अज्ञात कारण से गोदाम में आग लग गई। आग लगने के बाद फटाकों में विस्फोट होने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। धुएं के मोटे-मोटे बादल दूर से दिखाई देने लगे। इस बीच, घटनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता और अग्निशमन दल तुरंत पहुंच गए। नासिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक गिरी और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस आग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया है और 2 से 3 लोग गोदाम में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– मनोज जरांगे फिर एक बार अनशन की राह पर, जालना से किया तारीख का ऐलान