मनोज जरांगे के रैली
नासिक: दो दिन पहले नासिक में मराठा आरक्षण की मांग के लिए मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे द्वारा आयोजित शांति रैली का समापन हुआ। इस शांति रैली के समापन भाषण में जरांगे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ओबीसी नेता छगन भुजबल पर निशाना साधा। इससे जरांगे की शांति रैली की समापन सभा काफी चर्चा में आ गई। इसके अलावा यह रैली चाेरों के कारण भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
मनोज जरांगे की नासिक में शांति रैली के दौरान चोरों ने रैली में भाग लेने वाली महिलाओं और पुरुषों के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए के सोने के गहने चोरी किए और इस मामले में शहर के पंचवटी और आडगाव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर नासिक रहा बंद
इस संबंध में अधिक जानकारी यह है कि जरांगे की शांति रैली में वनसगाव निवासी ज्ञानेश्वर कारभारी शिंदे अपने साथी मित्रों के साथ आए थे, लेकिन उनके गले से अज्ञात चोरों ने 90 हजार रुपए की सोने की चेन चोरी कर ली। इसके अलावा हिरावाडी रोड निवासी कृष्णा वामन टर्ले (63) की 3 तोले की 60 हजार रुपए की सोने की चेन, ओमकार अशोक वाबले (21) की 46 हजार रुपए की सोने की चेन, करंजवण दिंडोरी निवासी नानासाहेब आनंदराव मोरे (50) की 20 हजार रुपए की सोने की चेन, सिन्नर निवासी सचिन शिवाजी थोरात (32) की 18 हजार रुपए की सोने की चेन, निफाड निवासी सुनील भाऊसाहेब कदम (45) की 2 तोले की 40 हजार रुपए की चेन, दिनकरराव पंडितराव भोसले (67, सारुले, निफाड) की 5 तोले की 50 हजार रुपए की चेन, ब्रीजनगर निवासी आशा बालासाहेब चौधरी (49) की 30 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र चोरों ने चोरी कर लिया। यह सभी मामले आडगाव पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का क्यों नहीं हुआ ऐलान
इसके अलावा पंचवटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज मामलों के अनुसार केशव पंढरीनाथ ढोली (59) की 30 हजार रुपए की सोने की चेन, सौरभ देवचंद महाले की 60 हजार रुपए की सोने की चेन और सीमा माधव पिंगले की 60 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र चोरों ने चोरी कर लिया। इस तरह पंचवटी और आडगाव पुलिस स्टेशन की सीमा से चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात चोरी किए गए हैं।