
सोलर पैनल शुरू करते पुलिसकर्मी (फोटो नवभारत)
Ambad Chunchale Police Station Solar Energy Project: ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण और सरकारी खर्च में कटौती इन तीनों का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नासिक जिले के अंबड चुंचाले पुलिस स्टेशन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। पुलिस स्टेशन में 6 केवी क्षमता की अत्याधुनिक सोलर प्रणाली स्थापित की गई है। सौर ऊर्जा का उपयोग शुरू करने वाला नासिक शहर का पहला पुलिस स्टेशन बनने का गौरव अंबड चुंचाले पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीर्घकालिक दृष्टि से यह परियोजना आर्थिक रूप से अत्यंत लाभदायक साबित होगी। इस सौर ऊर्जा प्रणाली का उद्घाटन शुक्रवार को अंबड-चुंचाले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष नरुटे के हाथों किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मचारी जनार्दन ढाकणे तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस पहल से नासिक पुलिस के हरित उपक्रमों को गति मिलेगी और अन्य शासकीय कार्यालयों के लिए भी यह एक प्रेरणादायी उदाहरण साबित होगा।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इस पुलिस स्टेशन का प्रतिमाह लगभग 30 से 35 हजार रुपये का बिजली बिल आता था। लेकिन अब नए सोलर पैनल लगाने से बिजली पर निर्भरता काफी हद तक कम होगी और स्टेशन को होने वाली बचत सीधे महावितरण के काम आएगी।
यह भी पढ़ें:- मुंबई में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा GCC; ब्रुकफील्ड करेगा 1 अरब डॉलर का निवेश, 45000 नौकरियां मिलेंगी
नई सोलर प्रणाली के माध्यम से दिनभर की सभी प्राथमिक बिजली आवश्यकताएं पूरी होंगी, और लोडशेडिंग अथवा बिजली संबंधी किसी भी तकनीकी समस्या के दौरान भी पुलिस स्टेशन का कामकाज सुचारू रूप से जारी रहेगा। सौर ऊर्जा से स्टेशन का आर्थिक बोझ कम होगा और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा की ओर बढ़ने वाला यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नासिक पुलिस का यह ‘ग्रीन मॉडल’ शहर के अन्य पुलिस स्टेशनों के लिए भी अनुकरणीय सिद्ध होगा, ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है।






