
उबाठा-मनसे गठबंधन की जीत का दावा
Nashik Municipal Election: शिवसेना (उबाठा) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने विश्वास जताया है कि आगामी 16 जनवरी को नासिक मनपा चुनाव के नतीजों के बाद शहर में बड़ा सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा। विहितगांव स्थित साईं ग्रैंड लॉन्स में शिवसेना (ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के संयुक्त संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि नासिकमें ‘रावण राज’ को खत्म कर ‘श्रीराम का राज्य’ लाना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे तय करें कि उन्हें झूठे वादों का साथ देना है या ईमानदारी का। ठाकरे ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि आज देश और महाराष्ट्र में आखिर कौन सुरक्षित है? उन्होंने आरोप लगाया कि ‘लाडली बहना’ योजना के नाम पर माताओं-बहनों को ठगा जा रहा है, किसानों की कर्जमाफी नहीं हो रही और नासिकमें नए उद्योग नहीं आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “राम हमारे मन में हैं, उनके नहीं। अगर उनके मन में राम होते, तो वे तपोवन में पेड़ों की कटाई का फैसला नहीं लेते।” उन्होंने सवाल किया कि क्या पेड़ काटकर जमीन बिल्डरों के हवाले की जाएगी? ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को ‘झूठा’ करार देते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल केवल जनता को गुमराह कर रहा है।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ठाकरे ने कहा कि जिस तरह शिवसेना ने 25 वर्षों तक मुंबई का विकास किया, उसी तरह पारदर्शी और मजबूत विकास अब नासिकमें करके दिखाया जाएगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपियों को साथ लेने को लेकर भी सरकार की आलोचना की।
ये भी पढ़े: ‘दादा’ नॉट रिचेबल, डीसीएम पवार का महायुति से मोहभंग? चल रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा
सम्मेलन में शिवसेना उपनेता दत्ता गायकवाड, मनसे के सलीम मामा शेख, सांसद राजाभाऊ वाजे और पूर्व विधायक वसंत गीते सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। आदित्य ठाकरे ने अंत में मतदाताओं से शिवसेना-मनसे गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।






