नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News In Hindi:शहर में एक कुख्यात सट्टेबा ने पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। आरो ने दिनदहाड़े 3 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीट थाने में कुर्सी तोड़ी, महिलाकर्मी से बदसलूकी की और एसपी ऑफिस का शीशा तक फोड़ दिया। इस सब के बावजूद, पुलिस ने शुरुआत में सिर्फ एनसी दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया.
यह घटना रविवार दोपहर 3:30 बजे से 4 बजे के बीच आगरा रोड-पांच कंदील इलाके की है। ट्रैफिक पुलिस की टीम गश्त कर रही थी, तभी शराब के नशे में धुत सोपान पाटील नामक व्यक्ति ने एएसआई फूलपागरे, दीपक सैदाने और कुलकर्णी के साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।आसपास के लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस की वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंची।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर आजाद नगर थाने ले गए, लेकिन वहां भी उसका हंगामा जारी रहा। उसने थाना प्रभारी के सामने ही एक पुलिसकर्मी की फिर से पिटाई की, थाने को कुर्सी तोड़ डाली और एक महिलाकर्मी से भी बदसलूकी की। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने इस गंभीर अपराध के लिए सिर्फ एनसी दर्ज की और आरोपी को छोड़ दिवा, इस घटना के बाद आरोपी सोपान पाटील के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया और जहां मेन गेट का शीशा तोड़ दिया। घंटों बाद, पुलिस ने IPC की धारा 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।
ये भी पढ़ें :- एक्शन मोड में आ गया नारकोटिक्स विभाग, युवाओं को नशे से दूर रहने की दे रहे सलाह