तनख्वाह नहीं मिली, तो फूंक दिए मालिक के 2 ट्रक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: नाराज़गी जब सीमा लांघती है, तो इंसान कुछ ऐसा कर बैठता है जिससे खुद ही पछतावे का धनी हो जाता है। नागपुर के ग्रेट नाग रोड पर सोमवार रात एक ड्राइवर ने वेतन नहीं मिलने से गुस्सा होकर अपने पूर्व मालिक के 2 ट्रकों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों ट्रकों के कैबिन जलकर खाक हो गए।
दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। इमामवाड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश टेकाम (30 वर्ष, निवासी बेलतरोड़ी) के रूप में हुई है, जो पूर्व में ट्रक मालिक सिदप्पा इरय्या सोरलोट (37 वर्ष) के यहाँ ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।
कुछ महीनों पहले आकाश की लापरवाही से एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे मालिक को लगभग 40,000 रुपये का नुकसान हुआ। आकाश अपने 6 हजार रुपये की बकाया मजदूरी लगातार मांग रहा था, लेकिन सिदप्पा ने ट्रक हादसे के बहाने उसे टाल दिया। सोमवार को आकाश ने एक बार फिर 2 हजार रुपये की मांग की, लेकिन मालिक ने मना कर दिया।
इससे बुरी तरह नाराज़ होकर वह पहले शराब पीने गया, और फिर उसी बोतल में पेट्रोल भरकर वापस लौटा। उसने मालिक के कार्यालय के पास खड़े दोनों ट्रकों के कैबिन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। संयोग से मालिक सिदप्पा ने उसे भागते हुए देख लिया और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
कही नहीं जा रहे एकनाथ खडसे, कहा-‘मैं शरद पवार के साथ ही रहूंगा’
घटना की जानकारी मिलते ही गंजीपेठ और कॉटन मार्केट दमकल केंद्र से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। आग पर जल्द काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दोनों ट्रकों के कैबिन पूरी तरह जल चुके थे। इमामवाड़ा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आगजनी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
ट्रक मालिक सिदप्पा ने बताया कि आकाश लगातार नशे में रहता था और काम में लापरवाही करता था। उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो 10 दिन पहले उसे काम से निकाल दिया गया। उसके कुछ पैसे बकाया थे, लेकिन वह हर बार शराब के नशे में फोन करता था। उससे कहा गया था कि होश में आकर हिसाब कर लो, लेकिन उसने उसके बदले ट्रक ही जला दिए।