(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: नागपुर के मानकापुर की ज्ञानेश्वर सोसाइटी में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए मामूली बात पर युवकों के 2 गुटों में विवाद हो गया। रंजिश के चलते सोमवार की रात दोनों गुट आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। चाकू-तलवार चलने से 3 लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए। मानकापुर पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ हत्या का प्रयास, दंगा और आर्म्स एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
किराड लेआउट निवासी सौरभ चंद्रशेखर नायर (20) की शिकायत पर पुलिस ने ताजनगर निवासी जिहान, लकी, फरहान, शाहिद, बाबा और अन्य 10-12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जबकि ज्ञानेश्वर सोसाइटी निवासी सैयद शहबाज उर्फ बाबा अली (21) की शिकायत पर सौरभ नायर, शिवम पांडे और 6-7 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विगत 30 नवंबर को सौरभ सोसाइटी के मैदान में फोन पर बात करते हुए टहल रहा था। इसी दौरान कुछ बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। उनका ताजनगर के युवकों से विवाद हो गया। सौरभ ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करा दिया लेकिन इसके कुछ देर बाद ही लकी, मोनू और अन्य 9 युवक वहां आए। सौरभ और क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ गाली-गलौज की। सौरभ ने इसकी जानकारी शिवम पांडे को दी।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
फोन पर लकी और सौरभ के बीच जमकर गाली-गलौज होती रही। दोनों एक-दूसरे को लड़ने के लिए ललकारने लगे। सोमवार की शाम सौरभ और लकी के बीच फिर फोन पर विवाद हुआ। एक-दूसरे को पागलखाना चौक के समीप मिलने बुला लिया। दोनों तरफ के युवक तलवार और चाकू लेकर वहां पहुंचे। शाब्दिक झड़प मारपीट में बदल गई।
सौरभ गुट द्वारा किए गए हमले में लकी, सोहेल और बाबा को गंभीर चोट लगी जबकि लकी द्वारा किए गए हमले में शिवम बुरी तरह जख्मी हो गया। सभी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए परिसर में तनाव का वातावरण बन गया।
नागपुर की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी राहुल मदने भी मानकापुर थाने पहुंचे। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। 3 जख्मियों का अस्पताल में उपचार जारी था।