एम्बुलेंस का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया
Inauguration of 75 ambulances: शहरों से लेकर दरदराज के गांवों में जरूरतमंद मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने में शिवसेना नेताओं का काफी योगदान रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस निमित्त डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की तरफ से एक साथ 75 रुग्णवाहिकाओं का लोकार्पण शिवसेना के मुख्यनेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हांथों किया गया।
सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि ये एम्बुलेंस राज्य के दुर्गम व अतिदुर्गम भागों में मुफ्त सेवाएं देंगी. इससे जरूरतमंद नागरिकों को तत्काल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। डॉ श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की ओर से राज्य भर में हजारों जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा के लिए मदद की जाती है।
कोरोना काल में भी डॉ श्रीकांत फाउंडेशन के तरफ से राज्य भर में सैकड़ों एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई थी। अब पीएम के 75 वें जन्मदिन पर भी 75 एम्बुलेंस की सौगात जरूरतमंद को मिलेगी।
ये भी पढ़ें : PM मोदी को रिटायर हो जाना चाहिए? शरद पवार ने दिया जवाब, कही ऐसी बात की कांग्रेस को लग जाएगी मिर्ची
लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, विधायक डॉ. मनीषा कायंदे, राष्ट्रीय प्रवक्त्या शायना एन. सी., शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष प्रमुख मंगेश चिवटे, बालाजी पाटील खतगावकर आदि गणमान्य मान्यवर उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सूर्यप्रकाश मिश्र@नवभारत