पांचपावली फ्लाईओवर तोड़ने की कार्रवाई से ट्रैफिक जाम। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: इंदोरा-दिघोरी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पांचपावली फ्लाईओवर को तोड़ने का काम शुरू हो गया। पुल के करीब से एक सड़क खुली है जहां से अब यातायात मोड़ा गया है, किंतु बीच में रेलवे क्रॉसिंग के चलते लोगों को गोलीबार चौक तक पहुंचने के लिए एक घंटा लग रहा है। इसी तरह से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर आधा घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। यहां के निवासियों को बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है।
उल्लेखनीय है कि इस पुल के नीचे की सड़क ऊबड़-खाबड़ और जहां-तहां गड्डों से भरी है, जिससे नागरिकों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल को ध्वस्त करने में एक माह का समय लगेगा तथा नए फ्लाईओवर के निर्माण में एक वर्ष का समय लग सकता है। इससे यहां के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पांचपावली फ्लाईओवर के तोड़ने की कार्रवाई का काम शुरू होने से गांधीबाग, इतवारी और इंदोरा जैसे बाजारों में व्यापारियों और कारोबारियों को भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुल को ध्वस्त करने और उसके बाद नए पुल के निर्माण में एक वर्ष का समय लगेगा।
इसके अलावा, बरसात का मौसम भी आने वाला है और यह समस्या और भी बढ़ने की संभावना है। पांचपावली फ्लाईओवर के दोनों ओर 2 सड़कें हैं और एक तरफ की सड़क बंद है, जिससे दूसरी ओर की सड़कों पर अब आवागमन का भार बढ़ गया है। इसलिए नागरिकों ने इस सड़क की मरम्मत करने तथा सड़क के बीच में आने वाली बाधाओं को हटाने की मांग प्रशासन से की है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
फ्लाईओवर के नीचे 2 लेन वाली 40 फुट चौड़ी सड़क है। उस सड़क पर हर जगह अतिक्रमण है। कड़बी चौक से नोगा फैक्ट्री रोड पर भी अवरोधक लगाए गए हैं। इन सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए और सड़कों को चौड़ा किया जाना चाहिए। बरसात शुरू होने से पहले सड़क पर गड्ढे भरकर डामरीकरण किया जाना चाहिए।
भानखेड़ा-बरसे नगर का पहला रेलवे फाटक बंद होने से गोलीबार चौक तक 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। इसी तरह पाचपावली-ठक्कर ग्राम का दूसरा गेट बंद होने पर ठक्कर ग्राम और बारसेनगर के पास लंबे समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसे लेकर बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस क्षेत्र में यातायात पुलिस तैनात करने की मांग की।