
Representative Photo
नागपुर. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को सीताबर्डी पुलिस ने पीछा करके धरदबोचा. आरोपी का नाम रामबाग निवासी सूर्यकांत उर्फ सुल्ली प्रभाकर राजुरकर (24) बताया गया है. सूर्यकांत पर हत्या समेत कई गंभीर अपराध दर्ज है और उस पर पुलिस ने मोका भी लगाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, सीताबर्डी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूर्यकांत काले रंग का शर्ट पहनकर मेडिकल काजेल के टीबी वार्ड परिसर में लगी झाडियों में छुपकर बैठा है. जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिसर की तलाशी शुरू की.
इसी दौरान बताये गये हुलिये के अनुसार, पुलिस बल की नजर सूर्यकांत पर पडी. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. ऐसे में पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़े और लंबी दौड के बाद उसे धरदबोचा गया. उसे थाने लाकर पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह 2019 में सदर थाने में एक हत्या के मामले में फरार है.
वहीं, उस पर सक्करदरा थाने में भी मामला दर्ज है और उस पर मोका भी लगा है. उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सक्करदरा पुलिस के हवाले कर दिया. उक्त कार्रवाई डीसीपी विनिता साहू, एसीपी व सीनियर पीआई अतुल सबनीस, विकास दिंडूरे के मार्गदर्शन में राजेन्द्र घुगे, विनोद तिवारी, संदीप भोकरे, रमन खैरे आदि द्वारा पूरी की गई.






