सोना-चांदी रेट में उछाल (डिजाइन फोटो)
Nagpur Gold-Silver Rate: करवा चौथ और दिवाली से पहले चांदी ने जैसे तेवर बदल लिए हैं। जहां लोग गोल्ड में निवेश सोच रहे थे वहीं सिल्वर ने सबको चौंका दिया है। गुरुवार को चांदी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11,000 रुपये की ऊंची छलांग के साथ 1,65,500 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
3 प्रश जीएसटी के साथ 1,68,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचकर इसने लोगों का टेंशन बढ़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों से चांदी में 1,000 से 2,500 रुपये तक उछाल देखा जा रहा था लेकिन गुरुवार को इसने हाई जम्प लगाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन में 11,000 रुपये का उछाल अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यानी चांदी अब गोल्ड से ज्यादा रिटर्न दे रही है। बुधवार को चांदी में 2,300 रुपये का उछाल आया था।
देखा जाए तो पिछले 2 दिनों में चांदी 13,300 रुपये तेज हो गई है। व्यापारियों के अनुसार ऐसा ही रहा तो चांदी दिवाली के पहले ही 1.80 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी। वहीं सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 1,23,300 रुपये पर पहुंच गया जो कि जीएसटी के साथ 1,26,300 रुपये के स्तर पर चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
व्यापारियों का मानना है कि इस बार तेजी का कारण घरेलू नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय है। इंडस्ट्रियल डिमांड में बढ़ोतरी से चांदी की कीमतें तेजी से चढ़ रही हैं। कुल मांग में 60 से 70 फीसदी हिस्सा इंडस्ट्रियल सेक्टर का है। अगर इंटरनेशनल डिमांड यूं ही बनी रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में चांदी 2 लाख के स्तर को भी पार कर जाएगी।
यह भी पढ़ें – सोना-चांदी की कीमतें हुईं बेकाबू, पुराने रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, पिछले 8 दिनों में GST ने बिगाड़ा खेल