
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Sant Santaji Jaganade News: मानवता और लोक कल्याण के प्रणेता शिरोमणि संत संताजी जगनाडे महाराज की 401 वीं जयंती पर संताजी समता परिषद द्वारा विशाल स्कूटर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में शहर के नागरिकों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
रैली का शुभारंभ सुबह महाजन आटा चक्की से हुआ। इससे पूर्व भक्तों ने संत संताजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर जवाहर विद्यार्थी गृह के अध्यक्ष शेखर सावरबांधे, गुरुदेव भाऊ रक्षक, मोहन वाडीभस्मे, किशोर चन्ने, रितेश गावंडे, रमेश भंडारी के साथ भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों मनीषनगर, नरेंद्रनगर, सोमलवाडा, गांगुली लेआउट, राजीवनगर, सीतानगर से होते हुए निकली। रैली का समापन किशोर चन्ने की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का प्रास्ताविक संदीप बुटले ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी नीलिमा वाघमारे ने संभाली। रैली के समापन के बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
झिंगाबाई टाकली, गोधनी रोड पर संत शिरोमणि जगनाडे महाराज के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। संताजी नवयुवक मंडल, पश्चिम नागपुर की ओर से आयोजित इस समारोह में मंडल के अध्यक्ष विष्णु बालकृष्ण बोंद्रे और महासचिव रामभाऊ कळंबे मौजूद थे कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल के उपाध्यक्ष रमेश आखरे और संजय फटिंग की प्रमुख उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी मधुकरराव ढोबळे, राजन बारई, ज्ञानेश्वर पाटील, विठोबा पाटील, शेषराव कांबडी, राहुल मारोतकर, खणके साहेब, खुबाळकर साहेब, रोहित कामडी, राजू गाडगे, विनोद सरोदेउपस्थित थे।
संत संताजी जगनाडे महाराज की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी उनका अभिवादन किया। बसपा के राष्ट्रीय अभियान ‘कही हम भूल न जाये’ के तहत सोमवार को संत जगनाडे चौक, नंदनवन स्थित संताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया।
इस दौरान कृष्णा बेले, प्रदेश महासचिव नागोराव जयकर, प्रदेश सचिव उत्तम शेवडे, जिला प्रभारी हर्षवर्धन डोयफोडे, जिला महासचिव चंद्रशेखर कांबळे, पूर्वी नागपुर के अध्यक्ष संजय इखार, और कैलाश गायधने मौजूद थे।
सीएम फडणवीस और पालक मंत्री रहे मौजूद मानवता और लोक कल्याण की शिक्षा देने वाले संतश्रेष्ठ संताजी जगनाडे महाराज की जयंती के अवसर पर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर शहर के संत संताजी जगनाडे चौक स्थित सत संताजी आर्ट गैलरी’ का उद्घाटन सोमवार को किया, इससे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिसर में स्थापित संतश्रेष्ठ संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उनका अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें:-Nagpur: CM फडणवीस का बड़ा बयान “मैं कोई पार्टी नहीं चलाता”,मित्र दलों से अच्छे संबंध
इस अवसर पर, राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, विधायक कृष्णा खोपडे, नासुप्र के सभापति संजय मीना, एमएसएसआयडीसी के उपाध्यक्ष जयदीप कवाडे, पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, संत संताजी स्मारक समिति के डॉ. यशवंत खोब्रागडे, डॉ. कैलास गायधने, डॉ. गुंजन देशमुख, डॉ. वाघमारे, विजय येरणे, डॉ. खंडाईत, उमेश शाहू, नरेंद्र बोरकर, चेतना टांक, मनीषा के साथ बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद थे। उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने’ संत संताजी आर्ट गैलरी में प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन किया।
मानवता और लोक कल्याण की शिक्षा देने वाले संतश्रेष्ठ संताजी जगनाडे महाराज की जयंती पर मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने मनपा मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन के दालान में संतश्रेष्ठ का अभिवादन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी। के साथ अमोल तपासे, प्रमोद हिवसे, प्रवीण वानखेडे, नरेंद्र रामटेके के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।






