
देवेंद्र फडणवीस और पार्थ पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune Land Scam Update: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार के खिलाफ पुणे में जमीन खरीद मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने साफ किया कि जांच में जिनका नाम आएगा, उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो।
एक साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एफआईआर में नाम आने का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति दोषी ही है। इसी तरह एफआईआर में नाम न होने का मतलब यह भी नहीं कि वह दोषी नहीं है। असली महत्व चार्जशीट यानी आरोपपत्र का होता है।
पार्थ की अमेडिया कंपनी पर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में 40 एकड़ जमीन खरीदने का आरोप लगा था। इस मामले में विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए थे, जिसके बाद सीएम फडणवीस ने जांच के आदेश दिए।
इस प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज हुई और जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया। हालांकि, इसके बाद अजित पवार ने बताया कि यह जमीन सौदा रद्द कर दिया गया है लेकिन इस पूरे मामले में पार्थ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिसे लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार से सवाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें :- सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि-सैनिक परिवारों के लिए बड़ा सहारा: मुख्यमंत्री फडणवीस
सीएम देवेंद्र ने कहा कि बहुत से लोग पूछते हैं कि पार्थ पचार के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हुई? लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि कोई भी हो, पुलिस की जांच में जिन-जिन लोगों के नाम आएंगे, उनके खिलाफ वार्जशीट दाखिल करनी ही होगी। कोई भी इससे बच नहीं सकता और किसी को भी बचाया नहीं जा सकता, हम जो प्रक्रिया है, उसका पालन कर रहे हैं, उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि अगर जांच में पार्थ पवार का नाम आता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।






