फिर लहुलुहान हुआ समृद्धि हाईवे। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है। फिर एक बार समृद्धि हाईवे एक व्यक्ति की मौत से लहुलुहान हुआ है, तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। समृद्धि हाईवे पर लापरवाही से ट्रक रोकना ड्राइवरों को महंगा पड़ा। सड़क पर दो ट्रक खड़े थे। इसी बीच पीछे से आ रहे तीसरे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक का नाम सतीश कुमार विजय सिंह (35) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश निवासी है, जबकि घायलों के नाम राजन होरीलाल सिंह (42) कन्हान और रामचन्द्रपाल रामानुज अर्जुनपाल (36) संगरोली, मध्य प्रदेश निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों ट्रक मुंबई से नागपुर की ओर आ रहे थे। एक ट्रक ड्राइवर ने अपना ट्रक समृद्धि चैनल 18/300 के गांधी खापरी इलाके में पार्क किया था। उसके पीछे राजन सिंह ने अपना ट्रक क्रमांक एमएच40-सीडी5658 खड़ा किया था। दिलचस्प बात यह है कि जिस सड़क पर दोनों ट्रक खड़े थे, वहां पार्किंग प्रतिबंधित है। इसके बाद भी आरोपियों ने वहां गाड़ी खड़ी कर दी थी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे रामचन्द्रपाल अपने ट्रक क्रमांक एमएच15-एचएच5391 से मुंबई से नागपुर आ रहे थे। सड़क पर अंधेरा होने के कारण उसे अंदाजा नहीं हुआ कि सामने दो ट्रक खड़े हैं। दोनों ट्रकों की पार्किंग लाइटें भी बंद कर दी गई थीं। तो उसका ट्रक राजन के ट्रक से टकरा गया और राजन का ट्रक सामने खड़े पहले ट्रक से टकरा गया।
टक्कर जोरदार होने के कारण पीछे के दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह से पिचक गए। रामचन्द्रपाल के ट्रक का क्लीनर केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजन और रामचन्द्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर हिंगणा पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक सामने खड़े पहले ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने केबिन में फंसा सतीश का शव बरामद किया। इस मामले में तीनों ट्रक चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।