नागपुर न्यूज
Nagpur News: हिंगना तालुका में न्यू नागपुर के लिए 1,700 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए 2 से 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, एनए (गैर-कृषि) भूमि के लिए कानून के अनुसार दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। यदि जमीन बातचीत के जरिए ली जाती है तो ढाई गुना मुआवजा दिया जाएगा। अन्य जमीन के लिए कानून के अनुसार 4 से 5 गुना तक मुआवजा दिया जाएगा।
मुंबई स्थित बीकेसी राज्य और देश का एक प्रमुख केंद्रीय व्यावसायिक जिला है। यह भारत के सबसे महंगे व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक है। यहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), सेबी, ट्विटर इंडिया जैसी प्रमुख कॉरपोरेट संस्थाएं और कंपनियां स्थित हैं। इसी जमीन पर नया नागपुर विकसित किया जाएगा।
नया नागपुर हिंगना तालुका के मौजा गोधनी (रीठी) और मौजा लाडगांव (रीठी) में लगभग 1,710.11 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है जो वर्धा रोड, समृद्धि एक्सप्रेसवे और बूटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र पर मिहान से सटा है। इसका विकास नागपुर महानगर विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) के माध्यम से किया जाएगा।
इस विकास योजना के अनुसार मौजा गोधनी (रीठी) के खसरा नं। 1 से 54 तक तथा मौजा लाडगांव में खसरा नंबर 1 से 165 ऐसे कुल 692.06 हेक्टेयर (1710.11 एकड़) जमीन का अधिग्रहण होने वाला है। इसके लिए सुनवाई भी हुई। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और कुछ समर्थन में बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस: मध्य रेल का बड़ा फैसला, भाविकों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
हिंगना तालुका के किसानों की जमीन समृद्धि राजमार्ग के लिए ली गई थी। उस दौरान करीब 4 गुना मुआवजा तय हुआ था। अन्य जगहों पर 5 गुना मुआवजा दिया जा रहा था। ऐसे में नागरिकों ने विरोध किया। इसके पश्चात सरकार ने 5 गुना मुआवजा दिया।