आदित्य ठाकरे और दर्शन नलकांडे (सौजन्य-नवभारत)
Vidarbha vs Andhra: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘ए’ में विदर्भ क्रिकेट टीम और आंध्र क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 4 दिवसीय मुकाबले में विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्पष्ट बढ़त बना ली है। पहली पारी के आधार पर 67 रन की लीड लेने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में भी संभलकर शुरुआत करते हुए कुल बढ़त 71 रन तक पहुंचा दी है। मैच का रुख फिलहाल विदर्भ के पक्ष में नजर आ रहा है।
दूसरे दिन 267/3 से आगे खेलने उतरी विदर्भ की टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पहले दिन शानदार शतक जड़ चुके यश राठौड़ ने 11 रन और जोड़े लेकिन 115 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। नचिकेत भूते, जो 25 पर नाबाद थे, 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निचले क्रम में पार्थ रेखड़े (4) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
विदर्भ ने महज 8.3 ओवर में 28 रन जोड़कर अपनी पहली पारी समाप्त की लेकिन तब तक टीम आंध्र पर दबाव बना चुकी थी। राठौड़ ने 191 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके जड़े और टीम को मजबूत आधार दिया। उनके अलावा रोहित बिनकर (37), दर्शन नलकांडे (36) और नचिकेत भूते (31) ने उपयोगी योगदान दिया।
रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव में रखा। केएस भरत (9), एसके रसीद (0) और कप्तान रिकी भुई (0) जल्दी आउट हो गए। 49 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद आंध्र की स्थिति भी विदर्भ की पहली पारी जैसी हो गई। एक छोर पर अभिषेक रेड्डी डटे रहे और उन्होंने 73 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
उनके साथ करण शिंदे (20) ने कुछ देर तक पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 94 के स्कोर पर अभिषेक के आउट होते ही फिर से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। पेसर दर्शन नलकांडे, नचिकेत भूते और आदित्य ठाकरे ने दो-दो विकेट झटके, जबकि स्पिनरों हर्ष दुबे और पार्थ रेखड़े ने कसी हुई गेंदबाजी से रन गति पर अंकुश लगाए रखा।
आंध्र के लिए 7वें विकेट पर नीतीश कुमार रेड्डी और सौरभ कुमार के बीच 47 रन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। नीतीश ने 25 गेंदों में 20 रन, जबकि सौरभ ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण आंध्र की पूरी टीम 228 रन पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें – Ranji Trophy में सुदीप चटर्जी ने लगाया पहला दोहरा शतक, बंगाल ने पहली पारी में 519 रन बनाए
विदर्भ के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शुरुआत से ही आंध्र पर दबाव बनाए रखा। बॉलरों ने नियमित अंतराल पर विकेट गिराकर आंध्र को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
• दर्शन नलकांडे – 2/71
• आदित्य ठाकरे – 2/33
• नचिकेत भूते – 2/71
• पार्थ रेखड़े – 2/25
• कप्तान हर्ष दुबे – 1/26
दूसरी पारी में विदर्भ ने 2 ओवर में 4 रन बना लिए हैं। क्रीज पर आदित्य ठाकरे और अथर्व तायड़े नाबाद हैं। 71 रन की कुल बढ़त के साथ विदर्भ अब मुकाबले में निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ता दिख रहा है और आंध्र के लिए आगे की राह चुनौतीपूर्ण हो गई है।