रामटेक फिल्म सिटी के लिए जमीन का जायजा लेते मंत्री आशीष शेलार व अन्य (फोटो नवभारत)
Ramtek Film City Land Transfer News: फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने और विदर्भ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नागपुर जिले के रामटेक में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए अगले 15 दिनों में 60 एकड़ भूमि हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही इसके निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया है।
यह जानकारी सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने रामटेक दौरे के दौरान दी। इस अवसर पर वित्त एवं योजना राज्य मंत्री आशीष जायसवाल भी उपस्थित थे।
मंत्री शेलार ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में रामटेक के समीप नवरगांव में स्थापित की जा रही फिल्म सिटी विदर्भ के कलाकारों को मंच और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। इस कार्य में तेजी लाने के लिए राजस्व विभाग की 60 एकड़ भूमि का हस्तांतरण तय समय सीमा में किया जाएगा।
रामटेक क्षेत्र में मौजूद 34 ऐतिहासिक स्मारकों और 5 एएसआई स्मारकों के संरक्षण को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। रामटेक किला-मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, दुकानें, वाहन पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित करने हेतु अगले 10 दिनों में अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी होगा। जिला वार्षिक योजना निधि का 3% हिस्सा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मारकों के संरक्षण पर खर्च करने की समीक्षा होगी।
रामटेक गढ़ मंदिर परिसर के समग्र विकास, सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए ‘रामटेक मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर’ योजना के तहत 23 विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इन्हें आगामी बजट में शामिल कर स्वीकृति दिलाई जाएगी और कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय में विशेष कॉरिडोर डेस्क बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- PM Modi @75: पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक BJP का ‘सेवा पखवाड़ा’, देशभर में होंगे कार्यक्रम
मनसर क्षेत्र के 156 एकड़ में फैले प्राचीन धरोहर स्थलों को संरक्षित करने के लिए विस्तृत परियोजना तैयार की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से शीघ्र चर्चा कर परियोजना को गति देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रामटेक में हर वर्ष 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्रीराम सांस्कृतिक महोत्सव के लिए अगले 15 दिनों में वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होगी।
मंत्री आशीष शेलार और राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि रामटेक फिल्म सिटी और संरक्षित स्मारकों के संरक्षण से न केवल विदर्भ के कलाकारों को अवसर मिलेंगे बल्कि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी सुरक्षित रहेगी।