सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र शासन के कृषि विभाग की ओर से रामटेक के नेहरू मैदान में शुक्रवार को सुबह 10 बजे किसान समृद्धि सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। श्री श्री रविशंकर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
राजस्व मंत्री एवं नागपुर जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, कृषि राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, राज्य कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल, सांसद श्यामकुमार बर्वे समेत अनेक अतिथि सहभागी होंगे। इसके अलावा विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी, सुधाकर अडबाले, डॉ। परिणय फुके, कृपाल तुमाने, संदीप जोशी तथा विधानसभा सदस्य नितिन राऊत, कृष्णा खोपडे, प्रवीण दटके, मोहन मते, विकास ठाकरे, समीर मेघे, चरण सिंह ठाकुर, आशीष देशमुख, संजय मेश्राम उपस्थित रहेंगे।
प्रशासन के प्रमुख अधिकारी अपर मुख्य सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, कृषि आयुक्त सूरज मांढरे, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी तथा जिलाधिकारी विपिन इटनकर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सेंद्रीय खेती उत्पाद, कृषि यंत्र सामग्री, पशुधन, मृदा परीक्षण आदि विषयों पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25,000 किसानों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 117 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – अडाणी को कलमेश्वर, अंबानी को काटोल, सीएम फडणवीस ने कर दिया बंटवारा! राज्यभर में करोड़ों का निवेश
रामटेक में होने वाले किसान महोत्सव में महाराष्ट्र सरकार, आर्ट ऑफ लिविंग तथा टाटा कंपनी के बीच अनेक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहन, किसानों के उत्पादों के लिए बाजार, जलतारा योजना, नहर गहरीकरण, मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं, जैविक इनपुट केंद्र, बांस की खेती और सूक्ष्म सिंचाई जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों के हित में ठोस पहल की जाएगी।
राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर सान्निध्य में रामटेक क्षेत्र में किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। उन्होंने किसानों और नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महोत्सव का लाभ लेने की अपील की है।