
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स -सोशल मीडिया)
Nagpur Government Office Tax Dues: नागपुर मनपा के सर्वाधिक आय के स्रोतों में शामिल सम्पत्ति कर के माध्यम से लगभग 400 करोड़ की आय इस वित्तीय वर्ष में होने का अनुमान मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने बजट में लगाया था। वित्तीय वर्ष समाप्ति के लिए अब केवल 120 दिन का समय ही बचा हुआ है।
हालांकि मनपा का सम्पत्ति कर विभाग निजी सम्पत्तिधारकों से वसूली को लेकर सख्त तो हुआ है किंतु सरकारी कार्यालयों पर भी 136 करोड़ रुपए का कर बकाया है जिससे अब इन सरकारी कार्यालयों को बकाया अदा करने के लिए जल्द ही पत्र भेजने की जानकारी सूत्रों ने दी।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के 17 कार्यालयों पर कुल 136 करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया है। नागपुर महानगरपालिका के राजस्व को बढ़ाने के लिए ये विभाग अब इन सरकारी कार्यालयों को वसूली के रडार पर ले रहे हैं। बताया जाता है कि इस 136 करोड़ रुपए के बकाया में सबसे अधिक पुलिस आयुक्तालय पर 33.89 करोड़ का बकाया है।
बताया जाता है कि कर वसूली के लिए मनपा प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है जिसका लक्ष्य 31 मार्च से पहले कम से कम 90 प्रतिशत वसूली करना है। मनपा ने आम नागरिकों से वसूली के लिए अलग से टीमें बनाई हैं। हालांकि शासकीय कार्यालयों के मामले में मनपा ने उन्हें सीधे कार्रवाई की सूचना देने की बजाय नियमों की याद दिलाने के लिए कदम उठाया है।
यह भी पढ़े:-नाशिक की 11 में से 5 नगर परिषदों ने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा पार की, SC की टिप्पणी के बाद टेंशन
मनपा ने स्पष्ट किया है कि यदि पत्र भेजे जाने के बाद भी शासकीय कार्यालय अपनी बकाया राशि अदा नहीं करते हैं तो महानगरपालिका को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। बकाया जमा न करने पर शासकीय कार्यालयों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है।






