
PTI Photo
नागपुर. 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे चलते सुरक्षा की दृष्टि से जहां सिटी के भीतर के कई रोड बेरिकेड लगाकर बंद या डायवर्ट किए जाएंगे वहीं भारी वाहनों का प्रवेश भी कुछ मार्गों पर बंद रहेगा. यातायात में अड़चन न हो और नागरिकों भी दिक्कत न हो इसलिए पुलिस ने यह व्यवस्था की है. पीएम सहित, सीएम, राज्यपाल, मंत्रिगण शहर में रहेंगे. एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर इस दौरान भीड़ रहेगी. इस रोड पर सुबह आवागमन करने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने आवागमन का उस हिसाब से नियोजन करें. वहीं रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को संतरा मार्केट वाले रोड का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
अमरावती रोड से वर्धा जाने के लिए और जबलपुर रोड से अमरावती की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों के लिए जीरो प्वाइंट से समृद्धि महामार्ग (वायफल टोल प्लाजा), हिंगना गांव से जीरो प्वाइंट की ओर आने वाला रोड सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा. अमरावती रोड से वर्धा की ओर जाने वाले वाहन मोंढा फाटा से दायीं ओर टर्न लेकर कान्होलीबारा रोड से बूटीबोरी रोड का उपयोग कर सकते हैं.
अमरावती रोड से जबलपुर जाने वाले वाहन और भंडारा रोड से वर्धा, अमरावती की ओर जाने वाले वाहन पारडी चौक, ऑटोमोटिव चौक, मानकापुर चौक, न्यू काटोल नाका चौक, दाभा टी प्वाइंट, वाड़ी टी प्वाइंट, अमरावती रोड का उपयोग करेंगे. वर्धा रोड से नागपुर शहर आने वाले वाहन बूटीबोरी से डायवर्ट किए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों को वीआईपी मूवमेंट के दौरान आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन का अधिकार दिया गया है.






