नागपुर. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की दृष्टि से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए मराठी में विभिन्न पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध कराई हैं ताकि छात्रों को विषय को समझने में कोई कठिनाई न हो. पुणे में स्वयंप्रभा और ज्ञानदर्शन टीवी चैनलों के माध्यम से छात्रों द्वारा मराठी माध्यम की कक्षाओं को देखा जा सकता है. यह जानकारी इग्नू मंडल निदेशक डॉ. शिवस्वरूप ने दी.
शिवस्वरूप ने कहा कि इग्नू ने छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रमों को ऑनलाइन पेश करना शुरू कर दिया है. यह ऑनलाइन कार्यक्रम युवाओं और उनके लिए बहुत सुविधाजनक हैं जिनके पास कक्षा में जाने का समय नहीं है. वे ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं. सत्र 2022 के लिए शुरू किए गए नए पाठ्यक्रमों के बारे में बताया.
इस वर्ष से एमएससी (खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन) 2-4 साल का कोर्स है, एम.ए. (विकास अध्ययन) और एम.ए. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, एमए (पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य), पीजीडीएबी (कृषि व्यवसाय पीजी डिप्लोमा), बागवानी में डिप्लोमा (डीएचओआरटी) बी.ए. (संस्कृत ऑनर्स), बी.ए. (ऑनर्स उर्दू), सीवीएए (सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स एप्लाइड आर्ट) आदि पाठ्यक्रम का समावेश हैं.