नीट परीक्षा (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
नागपुर: पिछले 2 वर्ष से मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अब वह घड़ी आ गई है जब उनके सपने साकार होंगे। सपने साकार करने के लिए नीट में अच्छा स्कोर लाना होगा। भले ही इस बार मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है लेकिन नीट देने वालों की संख्या में भी इजाफा होने से स्पर्धा भी तगडी होगी। नेशनल एक्जाम एजेंसी द्वारा देश भर के मेडिकल, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी सहित अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी रविवार, 4 मई को ली जाएगी।
इस बार नीट में देश भर से 24 लाख से अधिक छात्र बैठ रहे हैं जबकि नागपुर विभाग में करीब 25 हजार से अधिक शामिल होंगे। जिले से 14164 छात्र शामिल होगे। इन छात्रों के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा पेन और पेपर-आधारित मोड में ली जाएगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाने वाली परीक्षा के लिए नागपुर में विविध केंद्र बनाए गये हैं। एनईए ने शनिवार से ही केंद्रों को अपने कब्जे में ले लिया।
नीट 2025 परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 से पहले के पैटर्न के अनुसार संशोधित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रश्नों की कुल संख्या 200 के बजाय 180 होगी। वहीं एग्जाम टाइमिंग 3 घंटे होगा। परीक्षा में फीजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय शामिल हैं। बॉयोलॉजी को जूलॉजी और बॉटनी में डिवाइड किया गया है।
दूसरी तरफ केमेस्ट्री सब्जेक्ट को कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान में डिवाइड किया गया है। यदि बात मार्किंग की करें तो प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक माइनस मार्किंग की जाएगी।
छात्रों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर आना होगा। लंबी बाजू वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है। ट्राउजर या साधारण पैंट पहनने की सलाह दी गई है जिसमें जेब हो सकती है लेकिन बड़े बटनों और कई चेनों वाले कपड़ों से बचना होगा। मेटल बटन वाली जींस पहनने से भी परहेज करें। किसी भी ड्रेस में मेटल के बटन नहीं होने चाहिए, लडकियां भी आधी बाजू की कुर्ती या टॉप पहन सकती हैं।
जूते पहनने की अनुमति नहीं है। उन्हें चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा। लड़कियां कम हील वाली सैंडल का चयन कर सकती हैं। ज्वेलरी पहनकर आना भी मना है। साथ ही सन ग्लासेस, हाथ की घड़ी और टोपी पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा हेयर बैंड, कड़ा, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कान की बालियां, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमेरी और मेटेलिक आइटम अपने साथ लाने से बचें।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लेरेशन, फोटो आईडी प्रूफ और फ्रिस्किंग की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है। छात्रों को अपने नीट एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ को लाना अनिवार्य है।