पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आयुध निर्माणी क्षेत्र में प्रदर्शन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Ordnance Factory: अखिल भारतीय एनपीएस कर्मचारी महासंघ महाराष्ट्र के सचिव और आयुध निर्माणी अंबाझरी, वाडी (संस्कृत) के समन्वयक शशि रंजन पटेल ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर आयुध निर्माणी अंबाझरी के गेट नंबर 3 पर खुले आसमान में सैकड़ों गुब्बारे छोड़े।
इस अवसर पर एआईएनपीएसईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल, महाराष्ट्र राज्य एआईएनपीएसईएफ के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी रक्षा नेता मोहम्मद जुल्फिकार अहमद और केंद्रीय कर्मचारी पेंशन बहाली एवं कल्याण मंच के अध्यक्ष डॉ. रमेश बिरमोड़ उपस्थित थे। भारत सरकार से पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर 1 अक्टूबर को पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में यूपीएस योजना शुरू की है, जो कर्मचारी वर्ग के लिए ठीक नहीं है और देश भर के कर्मचारी इस योजना से नाखुश हैं। केंद्र सरकार दावा करती है कि देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत है, तो कर्मचारियों को उनकी पुरानी पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है? कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन की ज़रूरत है। अगर जनप्रतिनिधियों को पाँच साल की सेवा के बाद पेंशन मिलती है, तो 30 साल सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती?
एआईएनपीएसईएफ पुरानी पेंशन बहाली तक इसके लिए संघर्ष करता रहेगा। और एआईएनपीएसईएफ सभी कर्मचारियों से अपील करता है कि 9 नवंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर ओपीएस आंदोलन को मजबूत करें।
ये भी पढ़े: ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ ने किया CJI पर हमला, संजय राउत ने बताया BJP के ट्रेनिंग सेंटर की उपज
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यकांत शर्मा, हिमांशु पटैरिया, करण कुमार, दिनेश भारती, पवन टीके, रवि मस्के, प्रदीप सिंह, कन्हैया कुमार, लालटू, परशुराम, जयप्रकाश, आदित्य कुमार अजय पटवा, संजीव श्रीवास्तव और महिला कार्यकर्ता त्रिवेणी मैडम, वंदना पाटिल, अस्मिता मेश्राम और सभी संगठनों और एसोसिएशनों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस संबंध में शशि रंजन पटेल और करण कुमार ने वादी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और संबंधित कर्मचारियों से 9 नवंबर को दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।