
ट्रक पर पथराव (सौजन्य-नवभारत)
Election Officer Vehicle Incident: कपिलनगर थानांतर्गत रिंग रोड के पावरग्रिड चौक पर एक ट्रक को लापरवाही बहुत भारी पड़ गई। उसके वाहन का कट एक एसयूवी गाड़ी को लग गया। बस क्या था, एसयूवी से दनादन 4-5 लोग नीचे उतरे और सभी ने मिलकर ट्रक चालक को बेरहमी से पीटा और लहूलुहान कर दिया।
इन सभी ने चुनाव आयोग की आईडी गले में टांग रखी थी। इतना ही नहीं, ट्रक पर भी जमकर पत्थर बरसाए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने सरकारी कर्मचारियों का जमकर विरोध किया। घंटों तक मामले को लेकर गहमा-गहमी बनी रही। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अपना वाहन लेकर ऑटोमोटिव चौक की ओर जा रहा था।
पावरग्रिड चौक पर एसयूवी गाड़ी (एम.एच.36-ए.जी.1021) को उसकी टक्कर लग गई। गाड़ी को बहुत मामूली नुकसान हुआ, लेकिन चालक और वाहन में सवार अधिकारियों ने उतरते ही ट्रक चालक को पीटना शुरू कर दिया। रास्ते से पत्थर उठाकर ट्रक की विंडशील्ड पर मारे, जिससे शीशे टूट गए।
यह भी पढ़ें – उधर साथ आए उद्धव-राज…इधर MNS-शिवसेना में मच गई भगदड़, चुनाव से पहले कई दिग्गजों थामा BJP का दामन
चालक को इतना मारा गया कि हाथ और सिर से खून की धार लग गई। स्थानीय समाजसेवक मदद के लिए आगे आए। वाहन में सवार कुछ लोगों को पकड़ लिया। जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते बड़ी संख्या में नागरिक वहां जमा हो गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कपिलनगर के थानेदार सतीश आड़े ने बताया कि ट्रक चालक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






