सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: पारडी और न्यू कामठी थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पारडी में ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, न्यू कामठी थाना क्षेत्र में एक मालवाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
पहली घटना पारडी थानांतर्गत बाराद्वारी रोड पर हुई। मृतकों की पहचान साईनगर, पारडी निवासी दीपेन ओमप्रकाश सोनोने (24) और हर्षवर्धन गोपाल बोहरा (45) के रूप में हुई है। दोनों आपस में दोस्त थे।
3 नवंबर की रात करीब 9.15 बजे, दोनों मोटरसाइकिल पर बाराद्वारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आर्य यार्ड के सामने सामने से आ रहे ट्रक (क्र. RJ-11 GB-1752) के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय नागरिकों ने तुरंत उन्हें मेयो अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने हर्षवर्धन को मृत घोषित कर दिया। दीपेन की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना न्यू आउटर रिंग रोड के खैरी परिसर में हुई। मृतक की पहचान बस्तरवाड़ी, इतवारी निवासी तन्मय किशोर समर्थ (38) के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता यशोधरानगर निवासी सुबोध राजेंद्र मेश्राम (25) हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।
सुबोध इंटेक्स इनोवेशन कंपनी में स्टोर मैनेजर हैं, जबकि तन्मय उसी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार दोपहर दोनों कंपनी के काम से म्हसाला कवठा की ओर दोपहिया वाहन से जा रहे थे।
ये भी पढ़े: ‘डबल’ मतदाताओं को देना होगा हलफनामा: नागपुर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर
इसी दौरान खैरी परिसर में विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहन (क्र. MH-40 N-1016) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तन्मय को मृत घोषित कर दिया। सुबोध का उपचार जारी है।