
नागपुर न्यूज
Ravinagar New Building: आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की उपराजधानी में बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके निवास के लिए रविनगर परिसर में एक 15 मंजिला टॉवर बनाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने तैयार कर सरकार को भेजा है। विभाग के अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सिटी में वर्तमान में विभागीय आयुक्त, पुलिस आयुक्त, मनपा आयुक्त, जिलाधिकारी, एनएमआरडीए सभापति, अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मनरेगा आयुक्त, वस्त्रोद्योग आयुक्त, खनिकर्म अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त जैसे अधिकारी पदस्थ हैं लेकिन फिलहाल इन अधिकारियों में से कुछ को ही सरकारी आवास प्राप्त हैं, जबकि बाकी अधिकारियों को निजी आवास में रहना पड़ रहा है। इसे देखते हुए रविनगर में पीडब्ल्यूडी की उपलब्ध जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने की योजना बनाई गई है।
भानुसे ने बताया कि प्रस्तावित इमारत 15 मंजिला होगी जिसमें हर मंजिल पर एक अधिकारी के लिए विशाल 4 बीएचके फ्लैट बनाया जाएगा जो सर्वसुविधायुक्त होगा। 54 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Weather: ठंड ने दी दस्तक! नागपुर में पारा 15.8°C पर, विदर्भ में कांप उठा अमरावती
उपराजधानी में कई सरकारी विभागों के कार्यालय संचालित हैं लेकिन अब भी लगभग 120 सरकारी कार्यालय किराये की इमारतों में संचालित हो रहे हैं। इन कार्यालयों के लिए भी स्वयं की इमारत उपलब्ध करने के लिए प्रशासकीय इमारत क्र.-2 के पीछे की जगह पर 94 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुमंजिला प्रशासनिक टॉवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस नई इमारत में लगभग 35 से 40 सरकारी कार्यालयों को स्थान दिया जाएगा।






