ट्रैक पर बेच रहे संतरा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: करीब 4 महीने पहले दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत मोतीबाग परिसर से लगे रेलवे ट्रैक पर दादागिरी वाली रील बनाकर वायरल होने वाली गैंग के सदस्य अब पटरियों के किनारे बैठकर पॉलीथिन में संतरों की पैकिंग कर बेच रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने इलाका बदलकर मध्य रेल नागपुर मंडल में एंट्री ले ली है।
ज्ञात हो कि जून माह में इंस्टाग्राम पर ‘लोचा भाई’ नाम के एकाउंट पर इनकी दादागिरी वाले वीडियो वायरल हो रहे थे। इस गैंग के सरगना पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पटरी पार करना या यहां किसी प्रकार की बाधा या उत्पात मचाना दंडनीय अपराध है। रेलवे सुरक्षा बल को इस वीडियो की भनक तक नहीं थी।
‘नवभारत’ में खबर छपने के बाद आरपीएफ एक्टिव हुआ। हालांकि कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य ही रहा। अब इस आपराधिक गैंग के सदस्य डंके की चोट पर अवैध रूप से पटरियों के किनारे संतरे बिकवा रहे हैं। दूसरी ओर, रेलवे सुरक्षा बल और उसकी अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी) को खबर तक नहीं है।
देश के संवेदनशील नागपुर स्टेशन के पास पटरियों पर अपराधियों का जमावड़ा आरपीएफ की सुरक्षा-व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पिछले सप्ताह ही मध्य रेल जोन के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (आईजी) विवेक सागर एक दिन के नागपुर दौर पर आये थे। इस दौरान उन्होंने मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा भी।
उन्हें सब ओके-ओके ही बताया गया। हालांकि ऐसा है नहीं। उल्लेखनीय है कि आरपीएफ की खुफिया शाखा सीधे तौर पर आईजी को रिपोर्ट करती है। ऐसे में खुफिया शाखा की नाकामी का श्रेय किसे दिया जायेगा, यह सोचने वाली बात है।
उल्लेखनीय है कि 4 माह पहले पटरियों पर दादागिरी भरी वायरल रील की खबर सार्वजनिक होते ही एसईसीआर और मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में एक्शन के दावे किये गये। काफी देर तक मामला दोनों मंडलों की सीमा में उलझा रहा (जैसा की आमतौर पर होता है)।
सोशल मीडिया पर एकाउंट समेत सारी जानकारी उपलब्ध होने के बाद भी न तो लोचा को पकड़ा गया, न ही रील में शामिल उसकी गैंग को। नतीजा आज सामने है कि इसी गैंग के सदस्य पटरियों के किनारे ही संतरे बेचने लगे हैं। पटरियों के किनारे ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों का जमावड़ा रेल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में लाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें – आचार संहिता से पहले महाराष्ट्र सरकार ने खोला पिटारा, एक ही दिन में लिए ये 21 बड़े फैसले