प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Corporation Election 2025: नासिक महानगरपालिका के चुनावी रण का औपचारिक शंखनाद मंगलवार से होने जा रहा है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो रही है।
नामांकन जमा करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। टिकट फाइनल होने के इंतजार में बैठे सैकड़ों इच्छुक उम्मीदवारों के कारण अंतिम दिनों में नामांकन केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ने के आसार हैं।
पिछले कई दिनों से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों में साक्षात्कारों और बैठकों का दौर जारी है। भाजपा, शिवसेना (शिंदे और यूबीटी), राकांपा (दोनों गुट), कांग्रेस और मनसे में टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों की लंबी कतार लगी है।
हालांकि, महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे और समीकरणों को लेकर जारी मंथन के कारण अब तक आधिकारिक सूचियां जारी नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व 27 दिसंबर के बाद ही अपने पत्ते खोलेगा।
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो टिकट की घोषणा में होने वाली देरी का असर नामांकन प्रक्रिया पर पड़ेगा। जब तक पार्टियों से ‘ए’ और ‘बी’ फॉर्म नहीं मिल जाते, उम्मीदवार पर्चा भरने से कतरा रहे हैं। ऐसे में 29 और 30 दिसंबर को नामांकन केंद्रों पर भारी गहमागहमी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:-प्रचार से लेकर भोजन तक…नासिक मनपा ने जारी की चुनाव खर्च की पूरी रेट लिस्ट
जिला प्रशासन और चुनाव कार्यालय ने संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त खिड़कियों और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही नासिक की राजनीति में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है।
टिकट कटने की आशंका में कई नाराज गुट निर्दलीय या अन्य दलों के संपर्क में है। अगले आठ दिनों तक शहर में शक्ति प्रदर्शन, रैलियों और बैठकों का दौर जारी रहेगा, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने वाला है।