
एनएमसी अतिक्रमण (सौजन्य-नवभारत)
Illegal Plots Demolished: मंगलवार को नेहरूनगर जोन अंतर्गत वाठोडा स्थित सिम्बॉयसिस कॉलेज के सामने उस समय लोगों में खलबली मच गई जब मनपा के प्रवर्तन विभाग का दस्ता कार्रवाई के लिए दल-बल के साथ वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि सिम्बॉयसिस कॉलेज के ठीक सामने मनपा की जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर प्लॉट तैयार कर लिए थे।
यहां तक कि इन प्लॉट्स के चारों ओर सुरक्षा के लिए दीवार भी बना ली थी। इस संदर्भ में मिली जानकारी के बाद मनपा ने अपनी जमीन कब्जे से छुड़ाने का निर्णय लिया। मंगलवार को पहुंची टीम ने 9 प्लॉट्स के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह से अन्य निर्माण कार्यों पर भी बुलडोजर चलाया गया।
धरमपेठ जोन : टीम ने जोन कार्यालय से सीताबर्डी मेन रोड से वैरायटी चौक और फिर वापस पूरे दिन सीताबर्डी मेन रोड तक अतिक्रमण हटाने का काम किया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर लगे अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं। दोपहर के बाद भी यह कार्रवाई सीताबर्डी मेन रोड से वैरायटी चौक तक जारी रही।
नेहरूनगर जोन : टीम ने जोन कार्यालय से वाठोडा रोड पर स्थित सिम्बॉसिस कॉलेज के सामने कार्रवाई की। यहां कॉरपोरेशन की जमीन पर बने अनुमानित 9 खाली प्लॉट्स पर अवैध रूप से बनाई गई बॉउंड्रीवॉल और तार का कम्पाउंड सहित अन्य निर्माणों को पूरी तरह से तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस अकेले लड़ेगी BMC चुनाव, हाईकमान ने दी छूट! महाविकास आघाड़ी में मचा बवाल…तो सामने आए सपकाल
लक्ष्मीनगर जोन : जोन कार्यालय से प्रतापनगर चौक, दक्षिण अंबाझरी रोड परिसर और फिर वापस प्रतापनगर से अंबाझरी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें भी सड़कों के दोनों ओर के अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं।
गांधीबाग जोन : जोन कार्यालय से महल चौक से बड़कस चौक तक और फिर पूरे दिन महल चौक तक कार्रवाई की। यहां भी सड़कों के दोनों किनारों पर बने अवैध ठेले और दुकानें हटाई जा रही हैं।
गांधीबाग जोन की कार्रवाई के दौरान अब तक लगभग 1 ट्रक सामान जब्त किया गया है और देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। नेहरूनगर जोन में कार्रवाई के दौरान नेहरूनगर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त विकास रायबोले आदि उपस्थित थे। अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरिश राऊत और प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाओ टीम ने हिस्सा लिया।






