
Nagpur Night Celebration:नागपुर में नववर्ष 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur New Year Celebration: वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत के जश्न में पूरी सिटी रात भर डूबी रही। जैसे ही घड़ी के तीनों कांटे रात 12 बजे एक साथ मिले, लोगों ने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया। शहर के अनेक हिस्सों में जमकर आतिशबाजी की गई।
होटलों, रिसॉर्ट्स और ढाबों में रात आठ बजे के बाद ही युवाओं और परिवारों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। रात 10 बजे के आसपास जश्न अपने चरम पर पहुंच गया। डीजे की धुन पर युवक-युवतियां, बच्चे और परिवार थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टी का आनंद लेते नजर आए। शहर के लगभग सभी होटल, पब, रेस्टोरेंट, बार और शहर से बाहर के ढाबे पूरी तरह भरे रहे। कई लॉन्स और सोसाइटी परिसरों में भी विशेष पार्टियों का आयोजन किया गया था। फ्लैट स्कीमों में परिवार सामूहिक रूप से नए साल का स्वागत करते दिखे।
रात 10 बजे के बाद शहर की सड़कों पर कारों में सवार परिवार और युवाओं की चहल-पहल बढ़ गई। होटलों, ढाबों, रिसॉर्ट्स, मॉल्स और सुपर मार्केट्स को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। कहीं बर्फ की कलाकृतियों से ‘न्यू ईयर 2026’ लिखा गया था, तो कहीं रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से साज-सज्जा की गई थी। अधिकांश युवाओं और परिवारों ने शहर के बाहर आयोजित न्यू-ईयर पार्टियों को प्राथमिकता दी।
रात 12 बजते ही एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी मित्रों और परिजनों को बधाइयां भेजी जाती रहीं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह पांच बजे तक जश्न की अनुमति दिए जाने से युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। फुटाला परिसर और खानपान की गुमटियों पर देर रात तक भीड़ बनी रही।
ये भी पढ़े:परिवारवाद पर शिंदे गुट के नेताओं का प्रहार, कार्यकर्ताओं को मौका देकर बनाई मिसाल
नववर्ष की रात पुलिस का कड़ा बंदोबस्त पूरे शहर में नजर आया। शहर से बाहर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी। कई चौराहों पर पुलिस अधिकारियों ने स्वयं मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखी। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील भी की गई, ताकि नए साल की खुशियों पर कोई ग्रहण न लगे।






