
municipal corporation building (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur New Town Hall: नागपुर शहर के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय अब तक महानगरपालिका के पुराने टाउन हॉल में लिए गए हैं, लेकिन अब वह इतिहास बन चुका है। नए टाउन हॉल का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है और इसका बाहरी ढांचा लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। इमारत का स्वरूप अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है, जबकि आंतरिक साज-सज्जा और अन्य कार्य प्रगति पर हैं। निर्माण कार्य की रफ्तार इसलिए बढ़ाई गई है ताकि नया महापौर और पूरी सदन को यह नई ‘सौगात’ जल्द मिल सके। मार्च-अप्रैल तक टाउन हॉल के पूरी तरह तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
टाउन हॉल निर्माण के लिए कुल 24 माह की समय-सीमा तय की गई थी, जिसमें से पिछले 20 माह में अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी 3-4 महीनों में शेष कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद नया महापौर अपने पार्षदों के साथ यहां बैठकर महानगरपालिका से जुड़े निर्णय ले सकेंगे।
6808.08 वर्ग मीटर में प्रस्तावित नए टाउन हॉल प्रकल्प पर लगभग 125.75 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे की एक कंपनी को प्रकल्प प्रबंधन सलाहकार (PMC) नियुक्त किया गया है, जबकि नागपुर की प्रफुल देशमुख एंड कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी के संचालक प्रफुल देशमुख ने बताया कि टाउन हॉल की बुनियाद और बाहरी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं तथा इंटीरियर का काम शुरू कर दिया गया है। लक्ष्य है कि निर्धारित समय से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि मनपा अपने सभी निर्णय और नीतिगत बैठकें यहीं आयोजित कर सके।
नए चार मंजिला टाउन हॉल में पार्किंग के लिए दो तलमंजिलें होंगी, जबकि ऊपर की चार मंजिलों में विभिन्न कार्यालय और कक्ष बनाए जाएंगे। पुराने टाउन हॉल में सीमित सदस्यों के बैठने की व्यवस्था थी, जबकि भविष्य में पार्षदों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए नए भवन में पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़े: बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में अंतिम समय के गठबंधन से कांग्रेस के शहरी कार्यकर्ता परेशान






