
कांग्रेस के उम्मीदवार हुए फाइनल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Congress: नागपुर मनपा चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं की है। महायुति और मविआ में शामिल घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं।
एक दिन पूर्व मुंबई में कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें नागपुर में मविआ घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय तो लिया गया, लेकिन घटक दलों को कितनी सीटें दी जाएँगी, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ। वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद सीटों की संख्या फाइनल की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने नागपुर मनपा की 151 सीटों में से 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। हालांकि, मित्र दलों के दबाव के चलते यह संख्या कुछ कम भी हो सकती है। समझा जा रहा है कि कांग्रेस कम से कम 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
मविआ में शामिल घटक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकां) के स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि राकां 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सीटों की संख्या अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि उसे भी 18 सीटें मिल सकती हैं। इस तरह, 151 सीटों में से 115 पर कांग्रेस, 18 पर राकां, और 18 पर उद्धव सेना के उम्मीदवार मैदान में होंगे।
राकां के पदाधिकारी ने बताया कि कई दौर की चर्चाओं के बाद नागपुर में मविआ घटक दलों के मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय फाइनल हो गया है। सभी सहयोगी दल अपने उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। राकां के पास नागपुर मनपा में पहले केवल एक नगरसेवक था, और अब 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। उम्मीदवारों की सूची 30 दिसंबर को सार्वजनिक की जाएगी, जब मविआ की घोषणा होगी।
ये भी पढ़े: छत्रपति संभाजीनगर में MIM में बगावत, आधिकारिक उम्मीदवार पर हमला
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट अभी अपनी सीटों की संख्या पर चर्चा कर रही है। शहर उप प्रमुख किशोर कुमेरिया ने बताया कि गठबंधन कर चुनाव लड़ना तय है। उद्धव सेना ने 37 सीटों की मांग की थी, लेकिन फाइनल संख्या अभी तय नहीं हुई है। अनुमान है कि उद्धव सेना 20 से कम सीटों में नहीं मानेंगी। यदि अन्य मित्र दलों को सीटें दी जाती हैं, तो 2-4 सीटें उद्धव सेना को कम मिल सकती हैं।






