
छत्रपति संभाजीनगर में MIM में बगावत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News: छत्रपति संभाजीनगर शहर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (MIM) पार्टी के भीतर मची उथल-पुथल अब सड़कों पर खुलकर सामने आ गई है। नगर निगम चुनाव के लिए MIM द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची को लेकर पार्टी में भारी असंतोष देखा जा रहा है। शुक्रवार शाम वार्ड नंबर 12 से घोषित आधिकारिक उम्मीदवार की रैली पर पार्टी के ही एक नाराज़ गुट के समर्थकों ने हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
MIM के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने दो दिन पहले नगर निगम चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस सूची में कई दावेदारों के नाम कटने से पार्टी के भीतर नाराजगी फैल गई थी। शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे वार्ड नंबर 12 के आधिकारिक उम्मीदवार किराडपुरा इलाके से विजय रैली निकाल रहे थे। जैसे ही रैली राम मंदिर रोड पहुंची, एक पूर्व पार्षद के समर्थक वहां पहुंचे और रैली को रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नारेबाजी के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्साए समर्थकों ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और आधिकारिक उम्मीदवार के साथ मारपीट की। इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि पार्टी ने इस उम्मीदवारी पर दोबारा विचार नहीं किया, तो किराडपुरा इलाके से MIM का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। हालात बिगड़ते देख उम्मीदवार को अपने समर्थकों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा।
ये भी पढ़े: साथियों के लिए सीटें छोड़ने के मूड में नहीं बीजेपी, सहयोगी दल लगा रहे टाइमपास करने का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही जिंसी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की मौजूदगी से तनाव कम हुआ, लेकिन देर रात तक इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। चुनाव से ठीक पहले अपनी ही पार्टी में हुई इस बगावत ने MIM नेतृत्व के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है।






