नागपुर. जीरो माइल की पहचान रखने वाली सिटी की महानगरपालिका गुरुवार को अपने स्थापना के 72 वर्ष पूरे करने जा रही है. इसे देखते हुए गुरुवार को मनपा मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के हाथों महानगरपालिका के प्रथम महापौर रहे बैरि. शेषराव वानखेडे की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इन 72 वर्षों के समृद्धकाल में अब तक जहां 54 महापौर शहर को दिए हैं, वहीं 56 उपमहापौर ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की. इसी तरह से 50 आयुक्तों ने प्रशासकीय जिम्मेदारियों का वहन किया है. प्रथम महापौर रहे वानखेड़े ने महाराष्ट्र विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष, सरकार में वित्त मंत्री और बीसीसीआई के 18वें अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियां संभाली.
वर्ष 1997 से 1998 और 1998 से 1999 तक महापौर रहे देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया. वर्ष 2002 से 2005 तक आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने वाले मनुकुमार श्रीवास्तव अब राज्य के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.