
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Crime News: पांचपावली थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में वैशालीनगर निवासी हर्ष अशोक छेबले (19) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हर्ष ने नाबालिग छात्रा को प्यार का झांसा देकर पहले उसका विश्वास जीता। इसके बाद एक दिन वह उसे बहला-फुसलाकर अपने चचेरे भाई के एक घर ले गया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को डरा-धमकाकर किसी को भी इस बारे में न बताने की चेतावनी दी।
कुछ समय बाद जब नाबालिग गर्भवती हो गई और इसकी जानकारी आरोपी को हुई, तो उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण छात्रा लंबे समय तक चुप रही। अंततः उसने साहस जुटाकर पूरी घटना अपनी मां को बताई।
इसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर तुरंत पांचपावली थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: कोपरगांव-मालेगांव महामार्ग के लिए 980 करोड़ मंजूर, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने निधि को दी मंजूरी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के दौरान किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं थी, ताकि सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।






