MCOCA Action:नागपुर के कपिलनगर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Drugs Case: कपिलनगर थाना क्षेत्र में 29 नवंबर 2025 को फिल्मी अंदाज़ में पकड़े गए ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की धाराएं लागू की हैं। यह कार्रवाई पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत की गई है।
इस मामले में कामगार नगर निवासी सगे भाई समीर अहमद सगीर अहमद (30) और इमरान अहमद सगीर अहमद (28) तथा यशोधरानगर निवासी आकाश भगीरथ सय्याम (26) को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ चौथा आरोपी इमरान उर्फ सोनू उर्फ बंदर सत्तार शेख (26), निवासी कामगार नगर, फिलहाल फरार है। तीनों गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 85.030 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) समेत कुल 12 लाख 71 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 29 नवंबर 2025 की तड़के करीब 5.20 बजे गश्ती दल को सूचना मिली थी कि कामगार नगर इलाके में तीन संदिग्ध युवक कार में खड़े हैं और उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की।
तीनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर फिल्मी अंदाज़ में उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान कार से 85.030 ग्राम एमडी, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 25 हजार 150 रुपए बताई गई है, बरामद की गई। इसके अलावा कार, चार मोबाइल फोन, 2.55 लाख रुपए नकद, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ज़िप लॉक पन्नियां और डीवीआर सहित कुल 12,71,750 रुपए का माल जब्त किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने फरार साथी इमरान शेख का नाम उजागर किया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है। पीसीआर अवधि समाप्त होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़े: KDMC चुनाव: मुख्य चुनाव निरीक्षक गोरख सागर ने की तैयारियों की समीक्षा; अधिकारियों को दिया मंत्र
ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत कार्रवाई को और कड़ा करते हुए डीसीपी संदीप पखाले ने चारों आरोपियों पर मकोका लगाने का प्रस्ताव भेजा था। अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र दाभाडे ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए नार्कोटिक ड्रग्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के साथ मकोका की धाराएं जोड़ने के आदेश दिए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।