नागपुर के एक दुकान में छापा मारने पहुंची पुलिस की टीम
नागपुर: शहर में नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी डीसीपी राव परिमंडल-4 का चार्ज लेते ही एक्शन मोड़ में आ गईं हैं। पदभार संभालते ही उन्हें जानकारी मिली कि पार्वतीनगर में श्रीकृष्ण डेयरी व जनरल स्टोर की आड़ में सट्टापट्टी का धंधा चल रहा है। उन्होंने अजनी पुलिस के साथ अड्डे पर छापा मारकर खायवाली करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि अजनी थाने के जिस कांस्टेबल पर कानून-व्यवस्था और अवैध धंधों पर निगरानी करने की जिम्मेदारी थी वह खुद सटोरियों के पास सट्टा लगा रहा था।
पुलिस ने शंकरपुर निवासी मंगेश संभाजी बावने (40), शेषनगर निवासी मनीष माताप्रसाद प्रजापति (26) और अजनी थाने के कांस्टेबल मनोहर काशीनाथ मुलमुले (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। मंगलवार को राव ने जोन-4 का चार्ज लिया। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि मंगेश बावने डेयरी व जनरल स्टोर की आड़ में वर्ली मटका सट्टे की खायवाली करता है। लंबे समय से वह परिसर में अवैध धंधा चला रहा है।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना का ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण कुटुंब भेट’ अभियान शुरू, लाभार्थी परिवारों के घर पहुंचे CM शिंदे
राव ने अजनी के थानेदार नितिनचंद्र राजकुमार को जानकारी दी और खुद अजनी पुलिस के साथ बावने के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले। बावने और प्रजापति पकड़ा गया। दोनों की तलाशी में नकद, सट्टे के आंकड़े लिखी हुईं पर्चियां और मोबाइल सहित 25,640 रुपए का माल बरामद किया गया।
बावने के मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वह ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट के जरिए भी खायवाली करता है। उसके मोबाइल की फोनपे एप्लिकेशन खंगालने पर कांस्टेबल मुलमुले के साथ 5,200 और 3,500 का आर्थिक व्यवहार होने का पता चला। मुलमुले पर बीट मार्शल क्र. 3 की जिम्मेदारी थी। उसे ही इस इलाके के अवैध धंधों, अपराधी और कानून-व्यवस्था की निगरानी करनी थी लेकिन वह खुद बावने के पास सट्टा लगा रहा था, इसीलिए उसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र में BJP और अजित पवार की फ्रेंडली फाइट को ना, शिंदे गुट अड़ा
पुलिस ने कांस्टेबल मुलमुले खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है और जल्द ही निलंबित किया जा सकता है। इंस्पेटर राजकुमार, पीएसआई सुशांत उपाध्ये और चेतन एडके ने यह कार्रवाई की। पीआई राजकुमार ने नागरिकों से अपील की है कि यदि अजनी थाना क्षेत्र में कोई गैर कानूनी धंधा या गतिविधियां चल रही हों तो उनके मोबाइल क्र. 9423278620 पर संपर्क करें। खबर देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।