ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड संग समंदर के बीच मनाया बर्थडे, जारी की जश्न की तस्वीरें
Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना बर्थडे एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद संग समंदर के बीच सेलिब्रेट किया। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने सबका आभार जताया।
Hrithik Roshan Birthday Photo: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आज रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और करीबियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की खास झलकियाँ साझा की हैं।
एक्टर ने अपना यह स्पेशल दिन समंदर की लहरों के बीच परिवार और दोस्तों के साथ मनाया।
ऋतिक रोशन ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज शेयर करते हुए एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सभी का आभार जताया।
धन्यवाद: उन्होंने लिखा, “मेरी दुनिया को शुक्रिया। मेरे परिवार को शुक्रिया। मेरे दोस्तों, मेरे फैंस.. हर उस इंसान को, जिसने मुझे मैसेज करने, मुझे लिखने, मेरे बारे में पोस्ट करने, मुझे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई।”
प्रार्थनाओं का जिक्र: उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, “जिसने कल अपनी प्रार्थनाओं में मेरे लिए दुआ की या जिसने मुझे एक पल के लिए भी याद किया या जिसने मुझे कुछ देर के लिए अपनी सोच में रखा।”
‘इस धरती पर रहना सौभाग्य’
ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों और सभी शुभचिंतकों के साथ अपने जुड़ाव को सौभाग्य बताया।
सौभाग्य और सम्मान: उन्होंने आगे लिखा है, “आप सभी को मैं कहना चाहता हूँ कि इस धरती पर आप सभी के साथ एक ही जगह पर रहना मेरे लिए किसी सौभाग्य और सम्मान से कम नहीं है।”
प्यार के लिए धन्यवाद: उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर साथ घूम रहे हैं और ऐसी गूँज पैदा कर रहे हैं, जो मुझे यकीन है कि हमेशा रहेगी। प्यार के लिए धन्यवाद। 11 जनवरी 2026″।
गौरतलब है कि तलाक के बाद भी ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है, और सुजैन अक्सर रोशन परिवार के हर सेलिब्रेशन में शिरकत करती हैं।